रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कोरबा: कटघोरा को जिला बनाने की मुहिम अब तेज होती नजर आ रही है. उत्तम सिंह रंधावा , अन्य साथियों के साथ नये जिले की मांग को लेकर कटघोरा से रायपुर सीएम हाउस तक 210 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल पड़े हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में नगरवासी भी रायपुर तक पदयात्रा पर निकले हैं.*
KTG; कटघोरा जिला बनाओ अभियान को लेकर एक बार फिर से मुहिम तेज हो गई है. मंगलवार को कटघोरा निवासी जनसेवक उत्तम सिंह रंधावा , व अन्य नगर वासियों ने कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा तहसील कार्यालय से रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान 210 किलोमीटर की पदयात्रा कर वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कटघोरा वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को उनके समक्ष रखेंगे. भुपेश बघेल से कटघोरा को तत्काल जिला का दर्जा देने का आग्रह किया जायेगा.*
अधिवक्ता संघ , पत्रकार संघ, सर्व संगठनों का मिला समर्थन: कटघोरा जिला बनाओ अभियान में सम्मलित अधिवक्ता संघ व पत्रकार भी इस पदयात्रा में उपस्थित रहे. अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता कटघोरा जिला बनाने के लिए पदयात्रा में जा रहे उत्तम सिंह रंधावा व उनके साथियों को शुभाकमनायें देने पहुंचे भारी संख्या में पहुंचे..!
उत्तम सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारी वर्षो पुरानी मांग को अवश्य पूरा करेंगे.” कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था. विशाल पदयात्रा निकाल कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश भी की गयी गई ..परंतु आज पर्यंत तक कटघोरा को जिला का दर्जा नहीं मिला..इस पदयात्रा के माध्यम से तत्काल जिला बनाने की मांग रखी जायेगी।
पदयात्रा को नगर के लोगों का मिला साथ
क्षेत्रवासियों के इस भावनात्मक मांग को और अधिक मजबूती देने व आम जनता को सीधे आंदोलन से जोड़ने का भी प्रयास किया गया. अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ ने कटघोरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था जिला बनाने की मांग को लेकर उत्तम सिंह रंधावा व अन्य नगर वासियों की इस पदयात्रा को नगर के लोगों की सराहना मिल रही है।