
बिलासपुर। चिंगराजपारा के पार्षद के बेटे पर घर आकर जान से मारने की धमकी और मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न करने पर पार्षद ने सभी मोहल्लेवासियों के समर्थन में थाना प्रभारी सरकंडा को आवेदन देकर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने की अपील की है।
इस दौरान चिंगराजपारा वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद भागीरथी यादव ने बताया कि उसके नाबालिक पुत्र रुपेश यादव के साथ 7 अप्रैल शाम साढ़े 6 बजे के करीब जानलेवा हमला किया गया, यदि मौके पर विवेक यादव, राजेश साहू के द्वारा छुड़ाया नहीं जाता तो मोहल्ले के रितेश पांडे व उसके भाई द्वारा उसे जान से मार दिया जाता, भागीरथी ने बताया कि इसके बाद आधी रात को उसके घर 30-40 गुंडे हथियार लेकर आए और गाली गलौज करने लगे तथा खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगे, उन्होंने वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद बजरंग बंजारे के घर भी जाकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। भागीरथी ने बताया कि इस तरह आए दिन मोहल्ले में आवारा लड़कों द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है।
इस पर सभी मोहल्लेवासियों ने एकमत होकर रिपोर्ट दर्ज कराई और पार्षद पुत्र का मुलाहिजा पुलिस द्वारा कराया गया मोहल्लेवासियों ने इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
आवेदन में मोहल्लेवासियों ने कहा है कि रितेश पांडे और उसका भाई विकास पांडे आदतन अपराधी हैं इनके नाम पर शहर के सभी थानों में मारपीट,छीना-झपटी, चोरी, छेड़छाड़, सट्टा-जुआ जैसी अन्य अपराध के मामले में दर्ज हैं, सरकंडा थाना में 12 से अधिक के इनके खिलाफ दर्ज है उन्होंने बताया इनका एक चैनल है जो आए दिन इस क्षेत्र में दहशत फैलाते रहते हैं तथा उनके माता-पिता उनके सहयोग में हैं जो उनके पक्ष में आए दिन मोहल्लेवासियों से उलझते रहते हैं।
मोहल्लेवासियों ने 24 घंटे के भीतर इन आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन उनके द्वारा किया जाएगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आसपास के लोगों ने बताया की पुलिस नहीं आती राउंड में..
इस मामले के बाद” न्यूज़ हब इनसाइट “की टीम ने मोहल्लेवासियों से बातचीत की तो पता चला कि प्रभात चौक, लक्ष्मी चौक व चिंगराजपारा के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह आवारा युवकों का जमावड़ा रहता है, जो सड़कों के बीच खड़े होकर आवारागर्दी करते रहते हैं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकंडा पुलिस यहां पर राउंड में नहीं आती, जिनसे इन्हें और बढ़ावा मिलता है, इनकी वजह से इन क्षेत्रों में महिलाओं का आना-जाना भी ठीक से नहीं हो पाता, रात-दिन यहां की स्थिति ऐसी ही रहती है, हिंसात्मक माहौल बना रहता है।
उन्होंने बताया कि प्रभात चौक, लक्ष्मी चौक, भारत माता चौक की गलियों व मुख्य मार्गों में लड़के बीच सड़क में खड़े रहते हैं, खासकर शाम के वक्त जब ज्यादातर लोगों का आना जाना होता है और हिंसात्मक स्थिति बनी रहती है उनके द्वारा आवागमन करने वाले लोगों को परेशान किया जाता है, साथ ही गाली-गलौज भी की जाती पर पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं देती ना ही राउंड पर आती है।