बिलासपुर/स्वच्छ भारत मिशन के तहत् जिले में 2 लाख 19 हजार शौचालयों के निर्माण पूर्ण होने के साथ ही बिलासपुर ओडीएफ जिला बन गया है। भारत सरकार, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जिले को पूर्णतः खुले में शौच से मुक्त जिला घोषित किया गया। कलेक्टर पी. दयानंद ने जिले को ओडीएफ बनाने में सामुदायिक सहभागिता के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।
जिले को ओडीएफ घोषित करने पर कलेक्टर पी. दयानंद ने जिले की टीम को बधाई दी। उन्होंने सामुदायिक सहभागिता के लिए बिलासपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया। जिनके सहयोग के बिना यह कार्य नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि जिले को ओडीएफ बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों, इंजीनियरों को स्वच्छता अभियान में शामिल कर लोगों में मानसिक परिवर्तन लाकर शौचालय बनाने एवं उसका उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों तथा गांव-गांव में गठित स्वच्छता कमांडोस ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि ओडीएफ घोषित होने के बाद स्वच्छता को बनाएं रखने के लिए सजग होकर कार्य करेंगे। इसके लिए सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लगातार एक वर्ष तक लोगों को मोटीवेट करने और उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कार्य करने की बात कही।