बिलासपुर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भा वेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में आज पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई, पूरे देश में बढ़े हुए पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा साइकिल रैली निकाल कर विरोध किया जा रहा है, इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्टेशन चौक से तोरवा चौक होते हुए शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरकर तारबाहर चौक में रैली का समापन किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय तेल योजना समुद्र तेल कूप खनन ठेका अंबानी को दिया गया है जो फायदा कमाने के नाम पर कम तेल निकाल कर कृत्रिम अभाव पैदा कर महंगे में पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल बेचवा रही है।साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में रमन सरकार द्वारा 25 से 30% प्रति लीटर पेट्रोल डीजल एवं मिट्टी तेल में वैट टैक्स लगाया जाता है जिससे दाम में अत्यधिक बढ़ोतरी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इन टैक्स को हटा दें तो आम जनमानस को बहुत राहत मिलेगी। भावेन्द्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपीए गवर्नमेंट के समय कच्चे तेल की कीमत अत्यधिक होने के बावजूद सरकार आम जनता को कम दर में पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराती थी और भार सरकार अपने ऊपर लेती थी परंतु आज अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल की कीमत बहुत कम होने के बावजूद भी मोदी सरकार सर्वाधिक मूल्य में पेट्रोल डीजल बेचकर अपने जुमले को साबित कर रही है।
उन्होंने बताया कि 2 रु. प्रति लीटर टैक्स प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर लगा दिया जा रहा है एवं 0.04% स्वच्छता अभियान के नाम पर टैक्स पेट्रोल डीजल एवं गैस पर लगाया जा रहा है जिसका सीधा असर आम जनता एवं सभी प्रकार के मूल्य वृद्धि पर हो रहा है। जिससे मोदी सरकार के जुमले स्पष्ट साबित हो रहे हैं आज के इस साइकल रैली में युवा जिला कांग्रेस के सभी सदस्य मौजूद रहे।