बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के तत्वाधान में प्रांत स्तरीय विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन आज व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन बिलासपुर में सम्पन्न होगा।
जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग 300 युवक युवती माता-पिता के साथ मंच से अपना परिचय देंगे तथा उन्हें समाज के द्वारा विशेष उपहार से सम्मानित किया जाएगा, वहीं परिवारिक की किसी भी समस्या का निराकरण भी समाज द्वारा इस अवसर पर किया जाएगा, इसके लिए त्रिवेणी भवन के एक कक्ष में विशेष व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें अपोलो हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी। परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में आज कई हजार गुप्ता समाज के लोग उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गुप्ता का कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कमल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता ने दी है।