CG: मनोज मंडावी के निधन पर रायपुर एवँ कांकेर में एक दिन का शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का आज 16 अक्टूबर को निधन हो गया है।
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उनके निधन पर राजधानी रायपुर एवं कांकेर में एक दिवस (16 अक्टूबर) का राजकीय शोक रहेगा तथा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
राजकीय शोक की अवधि में राजधानी रायपुर और कांकेर स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहाँ पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वंहा पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जावेगा ।
उक्त बातें विज्ञप्ति के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने कही.