रायपुर: जूनियर राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे कोंडागांव में आयोजित हुई. इसका आयोजन आर्चरी एसोसिएशन की ओर से किया गया. उक्त जानकारी आर्चरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने दी.
कैलाश मुरारका ने बताया कि गोवा में 42वीं राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप 3 से 12 नवम्बर तक आयोजित है. इसके लिए एंट्री की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है.
कैलाश ने बताया कि वर्तमान में गुजरात में नेशनल गेम चल रहा है. मैच में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ बच्चे एलिमिशन और कुछ बच्चे सेमीफाइनल तक पहुंच गए हैं.
मुरारका ने सभी तीरंदाजों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे मैच जीते ताकि मेडल आएगा और इससे उनके नाम के साथ प्रदेश और माता-पिता का नाम भी होगा. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भी प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए अनेक योजनाएं हैं जिसमें मेडलिस्ट बच्चों को नौकरी के साथ पुरस्कार भी दिया जाता है.