
बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक के पूर्व सीईओ और वर्तमान शाखा प्रबंधक को सीईओ द्वारा नोटिस जारी किया है, जिसमें उन पर लगे फर्जीवाड़ा के आरोप पर उनसे तीन दिनों के भीतर सफाई मांगी गई है।
ज्ञात हो कि पूर्व में जिला सहकारी बैंक के पूर्व सीईओ विकास गुरु दीवान के खिलाफ जोगी जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडे ने उनके कार्यकाल के दौरान जयरामनगर के शाखा प्रबंधक पद पर रहते हुए वित्तीय गबन व फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था, साथ ही इससे पूर्व में भी गुरु दीवान के खिलाफ कई आरोप हैं जिनमे उन्हें दोषी पाया गया है बावजूद इसके उन पर अब तक कोई कारवाई नहीं कि गई है।
दूसरा मामला संदीप जायसवाल की नियुक्ति का है, संदीप वर्तमान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सरकण्डा स्थित शाखा के वर्तमान प्रबंधक हैं, जिन पर फर्जी मार्कशीट जमा कर नौकरी पाने का आरोप है उक्त मामलों में केंद्रीय बैंक के वर्तमान सीईओ अभिषेक तिवारी ने गुरु दीवान व संदीप जायसवाल से तीन दिनों के भीतर सफाई पेश करने की मांग की है।