बिलासपुर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी और पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय चरण की जन सम्मान पदयात्रा आज हटरी चौक जूना बिलासपुर से प्रारम्भ हुई इस दौरान कांग्रेसजनों ने वार्ड क्र.28 शिवाजी नगर में घूम कर बस स्टैंड में जनसम्मान यात्रा का समापन किया।
कांग्रेस वार्डवासियों की समस्या से अवगत हुए और सत्ता में आने पर हल करने का आश्वासन दिया, वार्डवासी तिजिया बाई अपनी समस्या को सुनाते हुए भावुक हो गई और कहा कि हमने कई बार-बार वार्ड पार्षद से मांग की पर वह कोई ध्यान नही देता, उसने बताया कि घर के सामने सड़क पर नल लगा है पर उसमे गंदा पानी आता है हम लोग पीने को मजबूर है बीमारी होने का डर मन मे रहता है घर मे छोटे-छोटे बच्चे हैं गर्मी का मौसम है इसलिए ज्यादा चिंता है।
यशोदा गौतम ने बताया कि हमारे तरफ पक्की नाली नही बनी है जब कम लोग थे तो निस्तारी होती थी पर मोहल्ला बड़ा हो गया है नाली छोटी है इसलिए खराब पानी घर के सामने बहता रहता है, जिससे मच्छर का प्रकोप अधिक है मच्छर मारने वाली मशीन भी नही आती।
कांग्रेस जनों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशान महापौर किशोर राय के क्षेत्र के निवासी है स्ट्रीट लाइट नही जलती नाला का काम वर्षो से हो रहा है जो आज तक पूरा नही हुआ, नाला खुला हुआ है। छोटे छोटे बच्चे साइकिल चलाते हैं खेलते रहते हैं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
कांग्रेस ने कहा कि शहर विधायक और मंत्री ने इस शहर को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ा है आम जनता की तकलीफ से उसे कोई मतलब नही है। जो जन प्रतिनिधि चन्दा देकर चुनाव जीतने का विचार रखता हो और 19 वर्ष में विकास की एक ईंट नही रखा। कांग्रेस ने कहा सारी योजनाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई वह जन प्रतिनिधि अपनी किस उपलब्धि के लिए आरती उतरवा रहे हैं।
जन सम्मान पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, भूमि विकास बैंक के निदेशक अशोक अग्रवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, एस पी चतुर्वेदी, शिवा मिश्रा, शैलेश पांडेय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन समेत जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कांग्रेस जन मौजूद रहे।
आज इन जगहों में जाएगी जनसम्मान पदयात्रा
आज जन सम्मान पदयात्रा शाम 4 बजे काली मंदिर तेलीपारा से निकलेगी और वार्ड क्रमांक.23 अशफाक उल्ला खां एवम् वार्ड क्र.27 लाला लाजपत राय नगर में जाएगी पदयात्रा का समापन राघवेंद्र सभा भवन में होगा।