
सीपत/बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत की संविदा एवं सामग्री विभाग के तत्वाधान में 6 अप्रैल शुक्रवार को व्यवसायिक सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत में कार्यरत सभी संविदा एजेन्सियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को एनटीपीसी-सीपत के उच्च अधिकारियों से संवाद कर अपने कार्य से संबंधित विषयों पर अधिक जानकारी एवं कठिनाईयों को हल करने का मौका मिला।
उपस्थित संविदा एजेन्सियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत ने कहा कि एनटीपीसी हमेशा स्वच्छ एवं पारदर्शी कार्य प्रणाली को बढ़ावा देता है, संविदाकारों को एनटीपीसी हमेशा उसकी कार्यव्यवस्था एवं व्यवसाय की एक साझेदार की रूप में देखता है तथा संविदा व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ और पारदर्शी बनाने पर जोर देता है।
आगे उन्होंने बताया कि इसलिए एनटीपीसी ई टेन्डरींग, ई-पेमेन्ट को बढ़ावा देता है, समय पर कार्य संपादन करने पर हम हमेशा से जोर देते आए हैं, जिससे संविदाकारों व एनटीपीसी दोनों को लाभ मिलेगा, उन्होंने बताया कि आज के बढ़ती महंगाई में समय पर कार्य पूरा कर मंहगाई से लागत खर्च में होने वाले बढ़ोतरी को आसानी से रोक सकते हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुरक्षण अनील कुमार चौधरी महाप्रबंधक इंधन प्रबंधन बी के राॅय, महाप्रबंधक तकनीक सेवा, वी गणेश, महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री संतोष कुमार, कमलेश सोनी प्रचालन एवं संविदाकार बडी संख्या में उपस्थित रहे।
