रायपुर/इन दिनों भाजपा कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल के नेता प्रसन्न चित है भाजपा को लगता है कि 1 माह तक विज्ञापन दे कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आगमन के दिन सर्वे की खबर छपवा कर सरकार फिर बन जाएगी, भाजपा को सर्वे में 48 सीट मिली, सबने एक दूजे को बधाई दी पर किसी ने नहीं पूछा सीएम के मिशन 65 से सर्वे 48 कैसे हो गया वह भी लोक सुराज के 1 माह के विज्ञापन के बाद, राजनीतिक प्रेक्षक कह रहे हैं कि सर्वे के कैप्टन और सरकार के डॉक्टर के बीच डील बिगड़ गई है।
ब्रेकिंग