सूरजपुर। गुरुवार को शालेय शिक्षाकर्मी संघ प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात कर मांग पत्र के रूप में शाला समय परिवर्तन एवं सहायक शिक्षक पंचायत पदोन्नति के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ सूरजपुर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा मांगपत्र के बिन्दूवार हर विषय पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से विस्तृत चर्चा की इसमे संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पद पर पदोन्नति के लिए शालावार व विकासखण्डवार सम्पूर्ण रिक्त पद की गणना करवाकर भेजने की अपील की है।
इसमे मुख्य रूप से सहायक शिक्षक पंचायत (उर्दू) के पद नियुक्ति शिक्षक.पं संवर्ग की पदोन्नति के लिए समस्त रिक्त पदों की गणना करवाकर लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को रिक्त पद भेजने की अपील की ताकि उनकी पदोन्नति हो सके।
जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा जिला स्तर पर पदोन्नति केे लिए सहायक शिक्षक पंचायत की वरीयता सूची 01 अप्रैल की स्थिति में जारी करने के लिये समय-सीमा तय कर आदेश जारी होने के पश्चात् भी अद्यपर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा वरियता सूची नहीं उपलब्ध कराने की शिकायत करते हुए जल्द से जल्द वरीयता सूची जिला पंचायत सूरजपुर को उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये उन्होंने छात्र हित में शाला संचालन समय सुबह 7 बजे से 11बजे तक परिवर्तित करने की मांग की है, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संघ की सभी मांगों का त्वरित निराकरण किया गया, उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी को शिक्षक पंचायत के सम्पूर्ण रिक्त पदों (शिक्षक पंचायत (उर्दू) के पदों को जोड़कर ) की गणनाकर लोक शिक्षण संचालनालय को भेजने का निर्देश दिया गया
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक पंचायत की वरीयता सूची के संबंध में बताया गया कि अभी तक 2 विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर से ही वरीयता सूची प्राप्त हुई हैं, उन्होंने संघ के समक्ष ही शेष 4 विकासखण्ड के बीईओ को फोन कर तत्काल वरीयता सूची जारी करके दावा-आपत्ति पश्चात् यथाशीघ्र वरीयता सूची जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही शाला समय परिवर्तन का आदेश भी 2-3 दिन में जारी करने का आश्वासन दिया गया, इस अवसर पर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के सूरजपुर प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहे।