ब्रेकिंग
बिलासपुर: टीम मानवता ने 51 कन्याओं को कराया भोज बिलासपुर: सीपत शाखा में एटीएम का प्रमोद नायक ने किया उद्घाटन बिलासपुर: टेक्नीशियन अक्षय गनकुले और अरुण गुनके ने जीता स्वर्ण पदक बिलासपुर: रेमेडियल कक्षाओं हेतु इस स्कूल के शिक्षकों को नहीं प्राप्त हुई राशि, जानिए इस पर क्या रिएक... रायपुर: लिपिक अब संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के बैनर तले करेंगे आंदोलन बिलासपुर: प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने नेशनल हाइवे का किया चक्का जाम... बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय...

दो दिन पहले हुए चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…..

बिलासपुर। 2 दिन पहले उसलापुर में हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है इस मामले में पुलिस ने चोरी हुए नल की टोटी खरीदने वाले दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया है।
इस घटना का मुख्य आरोपी रवि ध्रुव को पुलिस ने चकरभाटा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम रहंगी स्थित घर से पकड़ा है पूछताछ के दौरान आरोपी ने साढ़े 3 लाख की चोरी किए जाने से इनकार किया है।

उक्त मामले में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया है कि 4 अप्रैल को इसलापुर रघुनाथ पुरा निवासी अक्षय तिवारी पिता एसएम तिवारी के यहां चोरी होने की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की चोरी की वारदात 3 अप्रैल को रात में हुई जिस वह अपनी माँ के साथ पिता का इलाज कराने हैदराबाद गए थे, इस दौरान अनजान चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ नगद रकम साढ़े तीन लाख रूपए सहित मोबाइल, जेवर और जरूरी कागजात पार कर दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही शहर SP आरिफ शेख के निर्देश पर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर पर डीएसपी नसर सिद्दीकी की अगुवाई में टीम गठित कर सकरी थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी को मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए, उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायत मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ डॉग स्कावयड,फिंंगर प्रिंट की टीम बी पहुंची, और घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया गया।
इस दरमियान क्राइम ब्रांच टीम को उसलापुर से जानकारी मिली कि रवि ध्रुव पिता मुन्ना ध्रुव को एक नाबालिक के साथ घटना के दिन देखा गया था रवि ध्रुव आवेदन अपराधी नहीं है पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि वह आजकल रहंगी में रहता है जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रहंगी स्थित घर से धर दबोचा।

रवि से बयान लिया गया इसके बाद नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया जिसके बाद दोनों ने बताया कि सूने घर से मोबाइल, कागजात समेत अन्य सामानों की चोरी की है, लेकिन दोनों ने साढ़े तीन लाख रूपए नगद की चोरी से इंकार किया। आरोपियों ने बताया कि नल की टोंटी मगरपारा चौक के पास सुनील सोनी को 12 सौ रूपए में बेंचा, दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नल की टोटी को बरामद कर खरीददार को भी पकडा है।

नीरज चन्द्राकर ने बताया कि साढ़े तीन लाख रूपए चोरी से इंकार किये जाने पर दुबारा प्राथी अक्षय तिवारी से सम्पर्क किया गया। अक्षय ने बताया कि तिजोरी में साढ़े तीन लाख रूपए थे। रिपोर्ट लिखाने के बाद मालूम हुआ कि पिता जी ने रूपए निकाल लिए थे, वहीं आरोपियों ने बताया कि तिजोरी में पांच छः रूपए थे, जिसे उन्होने नशा पानी में खर्च कर दिया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772