बिलासपुर/मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग मामलों में शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच बिलासपुर ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ लिया है, इनमे से दो आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। यह शहर में आकर रोजी-मजदूरी का काम करते थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे, पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपनी चोरी कबूल ली है इनके पास से पुलिस को आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल बरामद हुए हैं।
इस मामले में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि दो अलग-अलग मोबाइल चोरी के आरोप में 4 लोगों को पकड़ा गया है, इनमें पहला मामला कोतवाली थाना का है जहां बस स्टैंड कश्यप कॉलोनी में रहने वाला विमल पटेल पिता मौजी पटेल ने 4 अप्रैल को शिकायत की थी कि वह दोस्त आशीष पटेल और रमेश पटेल के साथ गीतांजलि नगर कश्यप कॉलोनी में रहकर पढ़ाई किया करता है, रात को तीनों दोस्त मोबाइल बंद करके सो गए, उठने के बाद तीनों की मोबाइल किसी ने पार कर दिया था, साथ ही अज्ञात चोरों ने डोमेश का पर्स भी चुरा लिया, जिसमें एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड भी व अन्य जरूरी कागजात भी रखें हुए थे।
एडिश्नल एसपी नीरज ने बताया कि दूसरी घटना कोटा थाना क्षेत्र की है, जहां सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामा लाइफ सिटी निवासी विनीता तिवारी ने 4 अप्रैल को कोटा क्षेत्र के शिवतराई मन्दिर में पूजा करने के दौरान मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, उन्होंने बताया कि दोनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुए एसपी द्वारा सिटी कोतवाली क्षेत्र में उन्हें व कोटा क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी के आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी एडिश्नल एसपी अर्चना झा को दिया।
इस दौरान उन्हें जानकारी मिली पुलिस कि कश्यप कालोनी में हुए मोबाइल चोरी के दो आरोपी रविदास चौक में देखे गए हैं, मौके पर ही पुलिस ने उन्हें पकड़कर उनसे पूछताछ की, दोनों ने अपना नाम आकाश मोरे और गौरव पवार बताया, दोनों में से आकाश मोरे पिता बिलास मोरे उम्र 19 साल अमर नगर महाराष्ट्र का रहने वाला है, और गौरव पवार पिता राजेन्द्र पवार उम्र 21 साल संगरूर महाराष्ट्र का रहने वाला है, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 3 अप्रैल को दोस्त की मोटर सायकल से दोनों गीताजली नगर गली नम्बर 4 पर गए,और मौके से मोबाइल समेत अन्य सामान को चुरा लिया।
दोनों आरोपियों से पूछने पर उन्होंने बताया की चोरी के सामान को उन्होंने करबला स्थित संत रविदास चौक के पास की मुर्गी दुकान के पीछे कचरा में छिपाया है, आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान को जब्त कर लिया है और आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
नीरज ने बताया कि कुछ इसी तरह शिवतराई मंदिर से गायब मोबाइल के आरोपी को अर्चना झा और साइबर एक्सपर्ट की मदद से पकड़ लिया गया है, आरोपी का नाम उत्तम श्रीवास पिता फत्तेलाल श्रीवास है जिसकी उम्र 41 वर्ष है, आरोपी सकरी थाना के अंतर्गत आनेवाले देवकला का रहने वाला है, कोटा पुलिस ने मोबाइल को भी बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।