
बिलासपुर। पुलिस विभाग द्वारा सायबर अपराधों पर जागरूकता फैलाने के लिए कोटा विकास खण्ड मुख्यालय में सायबर जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कहा कि आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसके साथ ही सायबर क्राईम भी बढ़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिये पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सायबर ठगी से बचने के लिये बताए जा रहे उपायों के प्रति आप सभी जागरूक रहें एवं अपने परिजनों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी दयानंद ने कहा कि इंटरनेट हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है लेकिन इसका दुरूपयोग भी हो रहा है और आमजन इसके माध्यम से ठगी के शिकार हो रहे हैं। इन सबसे बचने के लिये आज की कार्यशाला बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें और अपने बैंक डिटेल किसी से भी शेयर न करें। इस अवसर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।