
बिलासपुर। विकास कार्य जनता की सुविधाओं के लिए किया जाता है, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि निर्माण के दौरान जनता को असुविधाओं का सामना न करना पड़े, पर अगर सुविधा के लिए हो रहे काम लोगों के लिए जंजाल बन जाए तो सारी प्लानिंग वहीं की वहीं धरि रह जाती है।
विगत माह से जबड़ापारा में चल रहे नाले निर्माण के कार्य ने लोगों को परेशान कर दिया है, इसके चलते वहां से आवागमन करने वाले राहगीरों समेत स्थानीय निवासियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, निर्माण कार्य की वजह से लोगों को घूमकर गलियों के रास्ते से आना-जाना पड़ता है।
मोहल्लावासियों के द्वारा वार्ड पार्षद राजेश दुसेजा को बार-बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन प्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से नही ली।
इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने अपनी गलियों में बांस का घेराव कर लिया है, उन्होंने बताया कि सकरी गली पर रफ्तार पूर्वक वाहनों का आवागमन हो रहा है, जिससे हाल ही में स्थानीय निवासी गोपी लाल गुप्ता को किसी वाहन ने ठोकर मार दी जिसके पश्चात उसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया था,उसे गंभीर रूप से चोट लगी थी, वही आज फिर एक बार ऐसी ही घटना में वहां के एक छोटे से बच्चे के आंखों के ऊपर गहरी चोट आई जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, इन घटनाओं को देखते हुए आज पूरे मोहल्लेवालों ने अपने-अपने घरों के सामने घेरा कर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द मांगे पूरी नही होने पर आगे चेतावनी देते हुए चक्काजाम की स्थिति निर्मित करने की बात कही।