
बिलासपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमे नौकरी लगने के लिए फर्जी मार्कशीट का प्रयोग करने का मामला उजागर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सरकंडा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत संदीप जायसवाल के द्वारा अपने नौकरी ज्वाईनिंग के समय जमा किया गया मार्कशीट एवं डिग्री डिप्लोमा का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। बता दें कि इस नौकरी के लिए जो विज्ञापन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने जारी किया था, उसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री द्वितीय श्रेणी एवं एवं पीजीडीसीए की डिग्री की मान्यता मांगी गई थी।
इसके विपरीत संदीप जायसवाल ने जिस विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्र जमा किया, उस विश्वविद्यालय की मान्यता ही नहीं है संदीप द्वारा जमा किया गया प्रमाण पत्र भारतीय शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की डिग्री की है जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय नहीं है उसका प्रमाण पत्र जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सर्विस के लिए मान्य नहीं है, सूत्रों के मुताबिक इस तरह संदीप जायसवाल द्वारा फर्जी डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बैंक को धोखा देते हुए फर्जीवाड़े से अपनी नौकरी हासिल की।
इसकी शिकायत जनता कांग्रेस जे के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडे ने बैंक के वर्तमान सीईओ अभिषेक तिवारी से किया है और मांग की है कि इनके खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करा के उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ।
मनीशंकर ने चेतावनी भी दी है कि यदि इस मामले में सीईओ द्वारा कोई कारवाई नहीं करने पर बचाने एवं प्रश्रय देने के साथ ही संदीप जायसवाल के ऊपर भी कार्यवाही हेतु न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।