
बिलासपुर। वक्त है बदलाव का, नारा राहुल जी ने देश को दिया है। बदलाव का मतलब केवल सत्ता का बदलाव नहीं, बदलाव गरीबों के जीवन में, बदलाव मजदूरों के लिए, बदलाव किसानों के लिए, बदलाव महिलाओं के लिए, बदलाव पिछड़ा वर्ग, अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजाति के अधिकारों के बदलाव के लिए, बदलाव शिक्षा नीति में, बदलाव स्वास्थ्य नीति में, बदलाव छ.ग के विकास के लिए होगा, इस बदलाव की बात हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर रही है, आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर के दौरान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल ने ये बात कही।
बघेल ने आगे कहा कि मस्तूरी के कार्यकर्ता हमेशा से कांग्रेस के साथ रहे हैं, मुझे विश्वास है कि आप सब इस चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहेंगे, प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट सरकार है घोटालेबाजों की सरकार है, मैं आप सब की उपस्थिति में विधायक दिलीप लहरिया को इस बात की बधाई देता हूं कि संकट के समय में दिलीप लहरिया ने आप के दिए गए वोटों का सम्मान करते हुए किसी व्यक्ति के बजाय पार्टी का साथ दिया, और उन्होंने मजबूती से यह बयान दिया कि मस्तूरी की जनता ने मुझे पंजा छाप से जीताया है, कांग्रस के झंटे तले जिताया है, मैं किसी व्यक्ति के बजाय कांग्रेस के साथ रहूंगा,इस दौरान भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर विधानसभा को स्थिति जानी साथ ही बूथ के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया।
आज दोपहर 12 बजे मस्तूरी में शिविर में प्रारंभ हुआ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ कर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, श्रीमती करूणा शुक्ल, राजेश तिवारी, विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव रामशरण यादव, आशीष सिंह ठाकुर, जिलाअध्यक्ष विजय केशरवानी, संभागीय प्रवक्ता अभयनारायण राय, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला की उपस्थित रहे।