
बिलासपुर। जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत पर किसी भी प्रकार की सकारात्मक कारवाई न होने पर उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर इस मामले में कारवाई करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि मणिशंकर पाण्डेय ने पूर्व में भी इस मामले में केंद्रीय बैंक के निलंबित शाखा प्रबंधक और पूर्व सीईओ विकास गुरु दीवान पर उनके जयरामनगर के कार्यकाल में 8 करोड़ 50 लाख के गबन का की शिकायत की थी, इस आवेदन में मणिशंकर ने कहा कि निलंबित सीईओ विकास गुरु दीवान के खिलाफ अभी तक अन्य कई मामलों में कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों द्वारा चार से पांच बार एफआईआर का आदेश है, परंतु आज तक कोई भी कारवाई नहीं कि गई, ना ही कोई एफआईआर दर्ज हुआ है, गुरु दीवान द्वारा नौकरी ज्वाइन से लेकर अपने कार्यकाल तक कई घोटाले किए गए, वह फर्जी तरीके से अपना काम करते रहें हैं, फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता मणिशंकर पांडे ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक रायपुर व पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध को प्रेषित कर उक्त मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।