
बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत् बीएससी फॉरेस्ट्री के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र ने आज सुबह खुदखुशी कर ली।
बीएससी फॉरेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर का छात्र सौम्य चंद्रा मरवाही के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पेंड्री का रहने वाला था, सौम्य ने बुधवार सुबह पंखे से रस्सी लगाकर फांसी लगा ली, इसकी खबर यूनिवर्सिटी में कुछ ही पलों में जंगल में आग की तरह फैल गयी, मौके पर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर पुलिस को फ़ोन लगाया कुछ ही दूरी पर थाना होने के बावजूद भी पुलिस 40 से 50 मिनट में पहुंची।
उसके दोस्तों ने बताया कि उसने रात को काफी देर तक अपने भाई से बात की थी, सुबह तक सब कुछ ठीक था सुबह उठकर वह अपने दो रूममेट के साथ 9 बजे नाश्ता करने कैंटीन गया यहां से क्लास जाने की बात कह कर रूम आ गया।
कुछ ही देर बाद जब उसके सहपाठी ने क्लास जाने के लिए उसे फोन किया, सौम्य के फ़ोन नही उठाने पर जब सहपाठियों ने रूम जाकर देखा तो पंखे से नाइलोन की रस्सी बांध कर झूलती हुई उसकी बॉडी दिखी, इसके बाद वार्डन्स और अन्य दोस्तों को जानकारी दी गई, इस दौरान छात्र-परिषद के पदाधिकारी व सभी सदस्य भी मौजूद रहे।