
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने सहायक शिक्षक पंचायत से पदोन्नति के संदर्भ में शिक्षक पंचायत के सभी रिक्त पदों की जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शिक्षक मोर्चा, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से लगातार इस मांग को करता रहा है कि जल्द से जल्द पद्दोन्नति हेतु रिक्त पद उपलब्ध कराएं जाएं साथ ही युक्तियुक्तकरण के दौरान विकल्प के माध्यम से भरे गए पदों को भी रिक्त पद माने जाने की अपील की है, उन्होंने उक्त जानकारी को 10 अप्रैल तक देने की बात कही है।
आवेदन में शिक्षक पंचायत के पदोन्नति के लिए रिक्त पद देने की मांग की गई है, इसमें उच्च वर्ग शिक्षक जिला पंचायत नगरीय निकाय का नाम है जिनमे हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शामिल है, इस मांग में प्रारूप 1.ई संवर्ग, प्रारूप 2.टी संवर्ग, प्रारूप 3. व प्रारूप 4 में सहायक शिक्षकों के लिए पदोन्नति रिक्तता की बात उल्लेखित की है। इस दौरान शिक्षक (पंचा/ननि)मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि विकल्प से भरे गए विषय के संबंध में धर्मेश शर्मा एवं चन्द्रशेखर तिवारी ने शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से चर्चा की थी, इस संबंध में कई बार तीखी बहस भी हुई थी क्योंकि विकल्प से भरे पदों के कारण विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित के पात्र शिक्षक पदोन्नत्ति से वंचित हो रहे थे, शिक्षक मोर्चा ने बताया कि इस आदेश से बहुत से शिक्षकों को लाभ मिलेगा।