बिलासपुर: खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हॉकी बालक-बालिका आवासीय अकादमी प्रारंभ. महाभ्रष्ट खेल अधिकारी प्रतिमा सागर को क्यों बचा रहीं हैं श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा?
मिली जानकारी के अनुसार, संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने सभी बालक एवम् बालिका खिलाड़ियों से बात की और खिलाड़ियों को पहुंचाने आए अभिभावकों से भी बातचीत कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। खिलाड़ियों को परिसर में खेलकिट का वितरण भी किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, छात्रावासों में सुझाव पेटी रखने का भी निर्देश दिया गया। परिसर की सुरक्षा एवम् सफाई व्यस्था बढ़ने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन के द्वारा परिसर के आस- पास लगातार पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जा रही है।
यहाँ एक पुराना सवाल अभी भी खड़ा हुआ है कि आखिर क्यों महाभ्रष्ट खेल अधिकारी प्रतिमा सागर को श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा बचा रहीं हैं?