राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा के उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बता दें कि कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से पीयूष गोयल इस लिस्ट में शामिल हैं।