
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई पर सरकार को फिर घेरने की कोशिश की है, जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस नोट जारी कर यह बात कही गई है जिसमे कांग्रेस के सभी वरिष्ट नेता ने अपनी बात कही है।
कांग्रेस ने बढती महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार की बड़बोलापन और अनुभव की कमी ने देश को ऐसे चौराहे पर ला खड़ा किया है, जहां जनता कर्तव्य विमूढ़ की स्थित में है, जनता समझ नही पा रही है कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है ?
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोक सभा चुनाव में बड़े बड़े वादे किए, काला धन, भ्रष्टाचार, लोकपाल,15-15 लाख हर कोई के खाते में आएगा, एक सैनिक के सर के बदले पाकिस्तानी सैनिको का 10 सर लाएंगे, देश में रामराज्य आ जाएगा, महंगाई कम हो जायेगी ?
लच्छेदार जुमला से जनता को बहला-फुसलाकर धोखा दिया
जैसे कई लच्छेदार जुमला फेंक डाले और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ने ऐसे समाचार को बार-बार दिखा कर जनता के मन -मष्तिक में गहरा प्रभाव डाला, जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी की खोखली बातों की जाल में फंस गई। आज जनता के पास पश्चाताप और आगामी चुनाव में सबक सिखाने के अतिरिक्त कुछ नही।
पेट्रोल-डीजल प्रतिलीटर के 50% से राजकोषीय घाटा पूरा कर रही सरकार
कांग्रेस ने कहा कि 70 सालो के हिसाब मांगने वाले बताये कि आज पेट्रोल और डीज़ल की कीमत सर्वोच्च दर पर कैसे पहुंच गई? कांग्रेस के समय में कीमत पैसे में बढ़ता था तो जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सड़क में सब्जी बेचने के लिए बैठ जाते पर अब ये कहां गुम हो गए है? युपीए सरकार के समय अधिकतम 72 रूपये प्रति लीटर पेट्राल और लगभग 35 रूपये प्रति लीटर डीज़ल था जब अंतर्रष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल था, आज कच्चा तेल 50 से 60 डॉलर प्रति बैरल पर अप-डाउन हो रहा है और पुरे देश में प्रतिलीटर पेट्राल 75 रूपये, डीज़ल 65 रूपये में बिक रहा है। जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, इन चार वर्षों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में 20-20 रूपये से ज्यादा इजाफा हुआ है। पेट्राल -डीज़ल की कीमत देश की आर्थिक स्थिति की आत्मा है, क्योकि इनसे कृषि, व्यापर, उद्योग, कारखाना,
आम आदमी से लेकर स्कुल जाने जाने वाले बच्चे तक प्रभावित हैं। महंगाई के मूल में पेट्रोल डीज़ल की कीमत है पर नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्यो ने इससे राजकोषीय घाटा की पूर्ति कर रहे है, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार प्रतिलीटर में 50% का लाभ कमा रही है।
95% को छोड़कर 5% जनता के लिए चिंतित सरकार
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ 5%जनता के लिए चिंतित है, आम जनता, गरीब, मध्यम वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के प्रति कोई सहानुभूति या लगाव नही है यदि होता तो निश्चित ही सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम उठाती।
कांग्रेस द्वारा जारी इस प्रेस नोट में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सम्भागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय, नेता प्रतिपक्ष शेख नजिरुद्दीन और शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने अपनी बात रखी।