बिलासपुर। मण्डल रेलवे बिलासपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा 2017-18 में टिकट चेकिंग कर्मचारियों को दिया लक्ष्य उन्होंने फरवरी माह में ही पूरा कर लिया है, इनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में टिकट चेकिंग के दौरान मंडल वाणिज्य विभाग के 09 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को व्यक्तिगत लक्ष्य दिया गया था,जिसे एक माह पूर्व फरवरी में ही पूरा कर लिया गया। इन 9 कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल हैं, इनके द्वारा टिकट चेकिंग के दौरान प्रतिमाह लगभग एक लाख रूपए से अधिक राजस्व की वसूली की गई।
इस अवसर पर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट जारी करना, माल यातायात एवं पार्सल तथा यात्री सामानों की बुकिंग, लदान, उतरन एवं सुपुर्दगी, स्टेशनों एवं गाडियों में टिकट जांच करना, आरक्षण तथा गाड़ियों के चलने संबंधी पूछताछ, दावों तथा जन शिकायतों का निपटारा, यात्रियों को खानपान सेवा उपलब्ध कराना, यात्री सुविधाएं उपलव्ध कराना, यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विकास, विपणन तथा विक्रय जैसे महत्वपूर्ण कार्य वाणिज्य विभाग द्वारा संपादित किया जाता है।
इनकी इस उपलब्धि पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह, सहा.वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन, जितेन्द्र तिवारी सहित वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।