
बिलासपुर/हाल ही में 31 मार्च को नगर मंत्री की पद यात्रा समाप्त हुई 1 अप्रैल को पत्रकार वार्ता तय हो गई फिर रद्द भी हो गई जानकार बताते हैं कि सलाहकार ने राय दी कि 1 अप्रैल के दिन पत्रकार वार्ता में जो जवाब दिए जाएंगे उसकी गंभीरता नहीं होगी। जनता तो 4 बार से फूल बन रही है अप्रैल को छोड़ दो वैसे भी मंत्री अपनी पूरी टीम के साथ निगम डेमेज कंट्रोल पर हैं। आज सामान्य सभा है जिन प्रश्न के उत्तर देने में भी कठिन हैं। उत्तर लिखित है अतः उत्तरदायित्व भी ज्यादा है।
पदयात्रा ने काफी कुछ अंदाजा करा दिया है निगम में रोज धरना हड़ताल चल रही है। मेयर, सभापति का झगड़ा रोज का समाचार है। सभापति ने थाने में प्रभाव जमाने के बाद निगम के कर्मचारियों को सड़क पर मारना शुरू कर दिया है। मंत्री की पदयात्रा, मेयर का खराब प्रदर्शन और सभापति के आतंक के साथ में 4 अप्रैल के दिन निगम की सामान्य सभा विशेष रहेगी एक और सत्ताधारी दल के व्ही. रामाराव के विरोधी सुर की भी चिंता है तो दूसरी ओर शैलेंद्र जायसवाल जैसे दबंग बोल को चुप कराना है वही शहजादी कुरैशी जैसे तीखे पार्षद भी पुराना हिसाब ठीक करने के मूड में हैं।