
रायपुर।जनता कांग्रेस.जे के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया है।अजीत जोगी ने अपने एक बयान में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बौखलाहट व्यक्त करते हुए भाजपा पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा ने देश की जनता को धोखे एवं मुगालते में रखा है, तोगड़िया के आरोप गंभीर हैं परन्तु भाजपा एवं बड़े पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर आरोप पर चुप्पी साध रखी है जो यह सिद्ध करती है कि तोगड़िया के आरोप में दम है तोगड़िया ने केन्द्र एवं उत्तरप्रदेश की सरकार को कठघरे मेें लाकर खड़ा कर दिया है जिससे भाजपा को न तो उगलते बन रहा है और ना ही निगलते।
जोगी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा का यह बहुचर्चित नारा और वादा था कि मंदिर वहीं बनायेंगें परन्तु समय नहीं बताया था, जो यह सिद्ध करता है कि भाजपा राम मंदिर निर्माण के मसले को केवल चुनावी लाभ लेने के लिए जीवित रखकर श्रद्धालु जनता के वोट हासिल करने के षडयंत्र में संलिप्त हैं, इस संवेदनशील मुद्दे को हल करने की दिशा में भाजपा ने आज तक न तो कोई सुझाव दिया है और ना ही कारगर पहल प्रस्तुत की है, जो भाजपा के हाइड एंड सिक के खेल को स्पष्ट उजागर करने वाला है।