बिलासपुर: 10 लाख रुपए नहीं मिलने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 5 और आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग से किया गिरफ्तार
बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक हत्या के मामले में दो दिनों के अंदर 6 आरोपियों को दुर्ग से पकड़ा है. सभी आरोपी सुपेला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें एक नाबालिग भी है जिसे पुलिस ने पहले पकड़ा था उसके बाद आज 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस नेबएक स्कार्पियों भी जब्त की है.
आपको बता दें कि सरकंडा पुलिस को बीते 2 मई को सरकंडा क्षेत्र के अरपा नदी में दुर्ग के बाल संप्रेक्षण से भागे आरोपी किशोर राहुल साहू का शव लहुलुहान अवस्था मिला था. शव को प्रथम दृष्टया देखने से हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस को जाँच के दौरान मृतक के साथ भागे 6और लोगों की जानकारी हुई और एक नाबालिग पकड़ा गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि 6 आरोपियों को मृतक ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए सरकंडा के श्मसान घाट में जमीन में गाड़ कर रखे हैं. जब वे दुर्ग से भाग कर सरकंडा के श्मसान में पहुंचे तो काफी ढूंढने के बाद रुपया नहीं मिला. इससे गुस्साए सभी आरोपियों ने मिलकर राहुल की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए. आरोपियों के पास से जो गाड़ी जब्त हुई है वो किराए की है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की विवेचना जारी थी.
आरोपियों के नाम
1) राहुल सिंह कुशवाह पिता किसुन सिंह उम्र 21 साल सा. लक्ष्मी मार्किट नूर मस्जिद के पास मधुरम ज्वेलर्स थाना सुपेला*
2) मनीष नोनहरे पिता संतोष नोनहरे उम्र21साल सा. संजय नगर पुराना भट्टी के पास बद्री कबाड़ी लाइन में रमन मोहल्ला थाना सुपेला
3) अभिमन्यु दास पिता सुरेश दास उम्र 22 साल सा. संजय नगर रमन मोहल्ला गौरा गौरी चौक थाना सुपेला
4-शेख आसिप पिता शेख अली हुसैन उम्र 25 साल इंद्रा गांधी कॉलेज के पास पीछे अटल आवास ब्लॉक 11 रूम नंबर 18 थाना वैशाली नगर
5) सोनू लड़वाल पिता चिरंजीवी लड़वाल उम्र 33साल सा. कृष्णा नगर पेट्रोल पंप के पीछे चौरसिया फेब्रिकेशन के पास थाना सुपेला