सूरजपुर. सरगुजा संभाग में कलमकारों की कलम को कुचलकर उसका अस्तित्व मिटाया जा रहा है. एक सुनियोजित योजना के तहत जुल्म अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार, अनैतिक कृत्य, मफियाओं के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को टारगेट कर एक के बाद एक झूठे अपराध दर्ज किये जाने के बाद सरगुजा संभाग सहित अन्य प्रदेश व देश के पत्रकारों ने 6 मई को जेल भरो आंदोलन का शंखनाद किया है. इस दिन भारी संख्या में प्रदेश सहित देश के पत्रकार एकत्र होकर आंदोलन करेंगे और पत्रकारों पर हो रहे उत्पीडन पर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
मजदूर दिवस पर सूरजपुर में भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रेसवार्ता में भाजपा के नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा ओर वहीं, उन्होंने ने पत्रकारों का 6 मई को होने वाले जेल भरो आंदोलन का समर्थन किया, कहा- क कांग्रेस सरकार का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है. मीडिया सहित आम लोगों की आवाज को दबा रही है जिससे जुल्म सितम से परेशान लोग अपने हक के लिये कुछ ना कर सके. प्रदेश की गोबर सरकार एक काला कानून लाई है, जिसमें अपने हक के लिये कोई धरना प्रदर्शन नहीं कर सकता. अगर सरकार 15 दिन में यह आदेश वापस नहीं लेती है तो 16 मई को भाजपा का जेल भरो आंदोलन कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देगी.