
बिलासपुर। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव के निर्देश पर आज की बैठक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।महासचिव दिलीप साहा के निर्देश पर आगामी 12 अप्रैल को पंजाब नैशनल बैंक के 123वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस कड़ी में बिलासपुर गौरवपथ स्थित पीएनबी के मंडल कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन लगाया जाएगा, आज शाम पीएनबी दयालबंद में हुए इस विशेष बैठक में निर्णय लिया गया।
इस दौरान बैठक में जानकारी दी गयी कि महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी द्वारा 12 अप्रैल 1895 में लाहौर के अनारकली बाजार में भारतीयों के लिए भारतीयों द्वारा, भारतीय पूंजी से प्रथम स्वदेशी बैंक की स्थापना की गई थी।आज यह देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीकृत बैंक के रूप में जनता की सेवा में कार्यरत है, इसी विशाल बैंक के 123 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने हेतु पीएनबी के समस्त 77 सर्कल में एआईपीएनबी द्वारा स्टॉफ, ग्राहक व आमजनता के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज की बैठक में विशेष रूप से रूपरतन सिंह, कैलाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, रविशंकर पटनायक, एलेक्स तिग्गा व हरिहर लाल देवांगन व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।