बिलासपुर। दुष्कर्म व धोखाधड़ी के फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी जिला पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के हर संभव प्रयास के बाद घोषणा की है, कि जो भी इस फरार आरोपी के संदर्भ में उन्हें जानकारी देगा उसे 10 हज़ार का नगद ईनाम उनके द्वारा दिया जाएगा।
मामला शहर के कोतवाली थाना का है जहां गुलिया परिसर करगी रोड कोटा निवासी पिता अमित कन्नौज आरोपी राम कुमार कन्नौज 35 वर्ष पर दुष्कर्म व धोखाधड़ी मारपीट का का मामला दर्ज है, जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 241/2017 में धारा 376 दुष्कर्म, 420 धोखाधड़ी के तहत मर्ग कायम कर पतासाजी में जुटी हुई है।
हर संभव प्रयास में बावजूद आरोपी का पता न लगने पर एसपी आरिफ शेख द्वारा यह घोषणा की गई है कि जो भी इस आरोपी की सूचना पुलिस तक पहुंचाएगा उसे पुलिस द्वारा 10 हज़ार नगद का ईनाम दिया जाएगा।