ब्रेकिंग
बिलासपुर: टीम मानवता ने 51 कन्याओं को कराया भोज बिलासपुर: सीपत शाखा में एटीएम का प्रमोद नायक ने किया उद्घाटन बिलासपुर: टेक्नीशियन अक्षय गनकुले और अरुण गुनके ने जीता स्वर्ण पदक बिलासपुर: रेमेडियल कक्षाओं हेतु इस स्कूल के शिक्षकों को नहीं प्राप्त हुई राशि, जानिए इस पर क्या रिएक... रायपुर: लिपिक अब संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के बैनर तले करेंगे आंदोलन बिलासपुर: प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने नेशनल हाइवे का किया चक्का जाम... बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय...

कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समय सीमा बैठक, तहसीलदार को दिए निर्देश…

बिलासपुर। कलेक्ट्रेट में आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मुआवजा वितरण के संदर्भ में सभी तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सूखा राहत के मुआवजे का वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है, ऐसे में किसी भी हितग्राही के छूटने की शिकायत यदि मिलती है तो संबंधित तहसीलदार के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं, मुख्यमंत्री जनदर्शन, और कलेक्टर जनदर्शन में आए आवेदनों को शीघ्रता से समय सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने टीएल बैठक में जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई  तक ग्राम सुराज अभियान चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देना, शासकीय योजनाओं की जनता से प्रतिक्रिया लेना, किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास, गांवों में कुछ नवाचार हुआ है तो उसकी जानकारी दर्ज करना, आजीविका के अवसर बढ़ाना, उज्जवला गैस कनेक्शन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना, स्वच्छता और पंचायती राज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करना है।
निर्माण स्थल में सभी जानकारी के साथ बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने विभिन्न मदों से हो रहे कार्यों का निर्माण स्थल पर बोर्ड के माध्यम से जानकारी देने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य होने पर उसकी पूरी जानकारी जैसे लागत, कार्य अवधि, योजना का नाम आदि का बोर्ड संबंधित स्थल पर अवश्य लगा होना चाहिये, आगे कहा कि लोक सुराज में करीब 2 लाख 27 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से अधिकांश का निराकरण हो चुका है। 
लोकसुराज में प्राप्त राजस्व सम्बन्धी प्रकरण जल्द करें निराकृत
कलेक्टर पी दयानंद ने बताया कि लोकसुराज के अभी 277 आवेदन विभिन्न विभागों में निराकरण के लिए शेष हैं जिनका शीघ्रता से निराकरण करें साथ ही लोक सुराज में प्राप्त राजस्व से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने को कहा,उन्होंने कहा कि नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं, उन्होंने कहा कि समय सीमा के ऐसे आवेदन जिनमें जांच प्रतिवेदन आना है ऐसे प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन तुरंत देकर प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक समय सीमा के 3 हजार 119 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, शेष आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण करें। 
निर्वाचन एप में वोटरों की सत्यापित सूची अपलोड करने के दिए निर्देश…
कलेक्टर दयानंद ने सभी निर्वाचन अधिकारियों और बीएलओ से भारत सरकार के निर्वाचन एप में वोटरों की सत्यापित सूची शीघ्रता से अपलोड करने के निर्देश दिए, पेंशन प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन खातों में आधार सीडिंग जल्द से जल्द करा लें, इसके साथ ही पेंशन हितग्राहियों को गांवों में मुनादी कराकर सूचना भी दी जाए कि उनके किस खाते में पेंशन आ रही है। 
बैठक में सहायक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर केडी कुंजाम, जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दिकी, अपर कलेक्टर बीएस उइके, आलोक पांडे एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772