
बिलसपुर। भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ. मनीष राय का जन्मदिन शहर में उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए एवम् जगह-जगह केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ मनीष ने कहा कि हर रंग हमें जीवन जीने की कला उन्होंने बताया कि लाल रंग दान का प्रतीक है, हरा रंग प्रेम की वृद्धि का सूचक है व नीला रंग हमें संरक्षण की सिख देता है।
इस दौरान राय के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पार्टी, माई होम बिलासपुर व अन्य सांस्कृतिक संगठनो के कार्यकर्ताओं द्वारा सबसे पहले पुराना बस स्टैंड के बजरंगबली मंदिर में हवन किया गया व सरकंडा क्षेत्र मे स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया इस शिविर मे रक्तचाप व मधुमेह, बुखार व आम बीमारियों का परीक्षण करके उनका निवारण बताया गया।
स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 200 लोगो का गौरव हास्पिटल व महादेव हास्पिटल के सहयोग से शारीरिक परीक्षण व उपचार किया गया इसके पश्चात, शाम 7 बजे डॉ.मनीष राय ने देवकीनंदन चौक में समस्त सांस्कृतिक समितियां, प्रबुद्धजन व कार्यकर्ता व आमजनता ने मिलकर बिलासपुर की प्रगति के लिए आरती की।
इस अवसर पर राय ने लोगों को संबोधित करते हुए आमजनता से भी अपील की, कि सभी तीन रंगो के महत्व को समझें और हरियाली बढ़ाने को व नीला रंग जल संरक्षण का संकल्प लेकर अपने भीतर आत्मसात करें।
वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
राय के जन्मदिन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस व छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री द्वारा व कई दिग्गज राष्ट्रीय नेताओं द्वारा भी डॉ.राय को बधाई संदेश प्रेषित किया गया।