
बिलासपुर। आमरण अनशन को प्रशासन द्वारा जबरदस्ती तोड़वा दिया गया पर भूख हड़ताल जारी रहेगी, निगम आयुक्त को अपना किया हुआ वादा निभाना ही पड़ेगा जब तक हमारी मांगो को मान नहीं लिया जाता तब तक क्रमिक भूख हड़ताल इसी तरह जारी रहेगा।
उक्त संदेश कांग्रेस भवन से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया है, उन्होंने कहा है कि पार्षद दल को नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने 300 सफाई कर्मचारियों की भर्ती का सेटअप 31 मार्च तक देने का आश्वासन दिया था, पर 31मार्च तक निगम आयुक्त द्वारा अपना वादा नहीं निभाया गया।
उन्होंने बताया कि निगम के विरोध में मांग पूर्ण न होने के कारण कांग्रेस पार्षद दल द्वारा पूर्व में 29 मार्च से 31 मार्च तक क्रमिक भूख हड़ताल किया गया था, जिसे नियमित करते हुए 1 अप्रैल से दोपहर 12 .00 बजे से 2.00 बजे तक दो घण्टे प्रतिदिन विकास भवन के सामने क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखा जाएगा, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने आमरण अनशन को जबरदस्ती तोड़वा दिया, अब पूर्व की भांति क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगा।