
बिलासपुर। निगम के अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्षदों की आमरण अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ी, इसके बाद उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया।
विगत कुछ दिनों से निगम के अस्थायी पुराने कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस जिला पार्टी व कांग्रेस पार्षददल हड़ताल पर थे, इस दौरान पिछले दो दिनों से उनके द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था, जिसमे कांग्रेस पार्षद व प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल और चन्द्रप्रदीप वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस के दबाव से और बार-बार कहने के बाद तत्काल उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया।
इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वहां पर उन्हें जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तोड़ा, उनका उपचार अभी भी जारी है।