नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान देशभर के कई राज्यों में आंदोलन के हिंसक हो गया। साथ ही कई क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
घटना के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई साथ ही कई बसों के शीशे भी तोड़ दिए गए। उधर मेरठ में एक पुलिस चैकी को आग लगा दी गई। सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई में अभी तक लगभग आधा दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं। मध्य प्रदेश में चार, राजस्थान में एक और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भी एक शख्स की मौत होने की सूचना आ रही है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और मध्य प्रदेश के भिंड में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं। पंजाब, बिहार, और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर है। यहां प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ रेल यातायात को प्रभावित किया है बल्कि सड़क जाम कर परिवहन व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया है।
पटना सहित राज्य के सभी जिलों में बंद का मिला जुला असर है। प्रदेश के दरभंगा, भोजपुर, गया, नवादा, जहानाबाद, पूर्णिया, बेतिया, बेगूसराय, बक्सर, रोहतास समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने रेल पटरियों पर धरना देकर रेल परिचालन बाधित कर रखा है।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भी बंद के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय रामनगर निवासी बलदाऊ पाठक के पुत्र राहुल पाठक (20) के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक राहुल पाठक बंद के दौरान अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान उसे उपद्रवियों की गोली लग गई, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम को कमजोर करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर दी है।