प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने पूर्व चिकित्साधिकारी पर लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग……….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने तखतपुर के पूर्व खण्ड चिकित्साधिकारी को उनके कार्यकाल के दौरान जीवनदीप समिति व अनटाइड फंड, मेंटेनेन्स ग्रांट की अनुरक्षण एवम् अनुदान के लिए प्राप्त राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर चिकित्साधिकारी द्वारा क्रय समिति गठन कर मदवार खर्च किए जाने का निर्देश जारी किया था, डॉ. प्रमोद तिवारी द्वारा इसकी अवहेलना करते हुए गाइडलाइन का विपरीत कागजों में खरीदी दिखाकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस को एक कागज में आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया नियमानुसार FIR दर्ज कराया जाना था।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी अमसेना बरौंधा ताजा जूना पारा पाली सागर मोड एवं बेलपान में गठित जीवनदीप के माध्यम से वर्ष 2008-9 से 2014 तक के वर्षों में प्राप्त मददगार बजट जीवनदीप समिति में 50 लाख रुपए अनटाइड फंड में 9 लाख 50 हजार रुपए अनुरक्षण एवं अनुदान में 13 लाख रुपए इन सबको मिलाकर 72 लाख 50 हजार की राशि प्रदान की गई थी।
उन्होंने बताया कि तखतपुर ब्लाक में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से इस योजनाओं के तहत 10,000 से अधिक लागत मूल्य की दवाइयां, उपकरण, कूलर, फ्रिज, अलमारी, टेबल-कुर्सी जनरेटर एवं अन्य सामग्री की खरीदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के माध्यम से की गई ऐसा कर शासन के गाइडलाइन एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना करते हुए शासकीय राशि का कागजों में खर्च दिखाकर दुरूपयोग किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला बिलासपुर शाखा अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने इस मामले में डॉ. प्रमोद तिवारी पर आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की है।