बिलासपुर। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया,इस दौरान अलग-अलग जिलों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए।आज के जनदर्शन में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए, जिले के विभिन्न स्थानों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के आवेदन अधिकारियों को दिए। इस दौरान ग्राम महमंद निवासी गौरी ने आवेदन में बताया कि वे बेहद गरीब हैं, उनके पास कोई आवास नहीं है इसलिये उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया जाए, उनके इस आवेदन पर जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गए।
जनदर्शन में ग्राम केडिया सीपत निवासी नानदाऊ साहू ने आवेदन पत्र में बताया कि उनके घर के सामने कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर एसडीएम मस्तूरी को जांच कर तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।
जनदर्शन में चकरभाटा के वार्ड नंबर.11 के निवासियों ने प्रचलित आबादी पट्टा दिलाए जाने की मांग की जिस पर तहसीलदार बिल्हा को आवश्यक कारवाई के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए।
ग्राम खजूरी निवासी वीरेंद्र कुमार ने काठाकोनी से मेड़पार सड़क चौड़ीकरण में उन्हें जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर एसडीएम कोटा को मुआवजा सूची की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं, जनदर्शन में अपर कलेक्टर के डी कुंजाम, बी एस उइके, आलोक पांडे एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।