बिलासपुर। बिलासपुर संभागायुक्त ने आज कमिश्नर कार्यालय में रायगढ़ जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक ली, इस दौरान उन्होंने जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
संभागायुक्त महावर ने बैठक के दौरान नहरों की मरम्मत के अधूरे कार्यों के सभी निर्माण को जून 2018 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं विभागीय मंथन के दौरान उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की स्थिति, मुआवजा वितरण के लंबित प्रकरणों व वन भूमि के लंबित मामलों, विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।
महावर ने समीक्षा बैठक में कहा कि नहरों के नये स्वीकृत कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरु की जाए साथ ही भू-अर्जन में अवॉर्ड पारित प्रकरणों में राशि वितरण की कार्यवाही शिविरों के माध्यम से की जाए संभागायुक्त महावर ने इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश भी दिए।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जलाशयों से नहरों के माध्यम से तालाबों के भराव की स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलाशयों से तालाब भराव के लिये पानी छोड़े जाने पर यह भी ध्यान रखा जाये कि व्यर्थ में पानी बहने न पाए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता रायगढ़ एच एन गोयल, धरमजयगढ़ आर आर सारथी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग खरसिया आर के अग्रवाल व कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना रायगढ़ कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना लाखा तमनारद्ध व एस पी सोनी व समस्त आमंत्रित कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे।