
बिलासपुर। भाजपा सरकार की खामियों पर मंथन करने के लिए त्रिवेणी भवन के सभागार में आज जिला कांग्रेस का संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता शहर में पहुंचे इस दौरान तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर वार पर वार किया, उन्होंने भाजपा शासनकाल में प्रदेश में सरकार की सभी योजनाओं की खामियां गिनाई और योजनाओं को बेफिजूल का बताते हुए इतने सालों के भाजपा के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगाया, इस संकल्प शिविर में कांग्रेस ने बूथ स्तर को मजबूत कर सशक्त नेतृत्व की राजनीति करने पर संकल्प लिया, साथ ही आगामी चुनाव के मदद्देनजर विशेष विषयों पर चर्चा की गई, जिसमे तीन विधानसभा के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।
जमीनी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से जीतेगी पार्टी : भूपेश
इस दौरान कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि जिस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के लिए कांग्रेस के बूथ लेबल के कार्यकर्ता किसी एक नाम का प्रस्ताव भेजेंगे, उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस बार कांग्रेस ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की सक्रियता और हिस्सेदारी से चुनाव में जीत हासिल करेगी, भूपेश ने कहा कि चुनाव में टिकट का वितरण सभी की राय से किया जाएगा, इसी तरह विधानससभा चुनाव में भी बूथ स्तर से यदि किसी एक नाम का प्रस्ताव आता है तो पीसीसी चुनाव समिति से अनुरोध करेगी कि उस नाम पर ही मुहर लगाई जाए।
कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा में कमी, बीजेपी का षड्यंत्र
सुरक्षा संबंधी सवाल पर भूपेश ने कहा कि हाल ही में वे बिलासपुर के दौरे पर आए थे, उस समय रायपुर जिले की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन बीच में पड़ने वाले बेमेतरा, मुंगेली जिलों में उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, बघेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह की चूक झीरम घाटी में भी हुई थी, जिसके चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जान गंवानी पड़ी। उन्होने कहा कि यह चुनाव का साल है और यह बीजेपी का षड़यंत्र है कि वह जानबूझकर कांग्रेस के नेताओं की सुरक्षा में कमी कर रही है।
कांग्रेस हर एक बूथ स्तर मजबूत कर रही है, जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : पुनिया
कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने इस दौरान कहा की पार्टी को हर एक बूथ पर जीत हासिल हो और अपनी सरकार बना सकें इसलिए हम बूथ स्तर मजबूत कर रहें हैं। उन्होने दावा किया कि कांग्रेस हर एक बूथ पर जीत हासिल करने की तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 65 का एलान किया है, पहले उसे इस बात का खुलासा करना चाहिए कि ऐसी कौन सी 25 विधानसभा सीटें हैं, जहां बीजेपी हार रही है।
हर जिले,जनपद में बूथ स्तर पर होगा अनुभाग प्रभारी सम्मेलन
पुनिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की अगुवाई में प्रदेश के हर एक जिले-जनपद में बूथ स्तर तक बूथ अध्यक्ष और अनुभाग प्रभारियों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत हो पोलिंग बूथ सबसे महत्वपूर्ण इकाई है, जिसे मजबूत बनाना जरूरी है।
लोग आते, जाते रहेंगे विरोधी पार्टीयों पर बोले पुनिया
अमित जोगी की ओर से कांग्रेस को टाइटेनिक करार दिए जाने संबंधी सवाल पर उन्होने कहा कि – हम किसी के बारे में बात नहीं करते। हम तो कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूत बनाने में लगे है। लोग आते रहेंगे, जाते रहेंगे। लेकिन कांग्रेस का अपना काम चलता रहेगा। जब पूछा गया कि बीजेपी ने मिशन 65 और जोगी कांग्रेस ने मिशन 72 का एलान किया है, कांग्रेस का मिशन क्या है….? इस पर पुनिया बोले कि कांग्रेस पूरे 90 विधानसभा में जीत हासिल करने की तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी । लेकिन बीजेपी को पहले इस बात का खुलासा करना चाहिए कि वो कौन सी 25 सीटें ऐसी हैं, जिनमें बीजेपी हार रही है।