
बिलासपुर। निगम में अस्थायी रूप से कार्यरत सफाईकर्मियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्षद रविवार को भी विकास भवन के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर डटे रहे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आयुक्त नगर निगम सौमिल रंजन चौबे द्वारा 300 सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर दिए गए आश्वासन को पूर्ण न करने के विरोध में रविवार को पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल और पार्षद अखिलेश बाजपाई द्वारा दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन में विकास भवन के सामने बैठ रहे हैं ।