
बिलासपुर। भाजपा नेता डॉ मनीष राय के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा साथ ही माँ भारती की आरती कर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।
2 अप्रैल को बिलासपुर के भाजपा नेता डॉ.मनीष राय का जन्मदिन है, इस अवसर पर पार्टी व माई होम बिलासपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा सर्वप्रथम पुराना बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर मे हवन व यज्ञ किया जाएगा साथ ही जरहाभाटा व सरकंडा क्षेत्र मे स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।
इस शिविर मे रक्तचाप व मधुमेह, बुखार व आम बीमारियों का परीक्षण करके उनका निवारण किया जाएगा, स्वास्थ्य शिविर में गौरव हास्पिटल व महादेव हास्पिटल के सहयोग से जनता का शारीरिक परीक्षण व उपचार किया जाएगा।
इसके पश्चात शाम को देवकीनंदन चौक मे डॉ.मनीष राय के साथ समस्त सांस्कृतिक समितियां प्रबुद्धजन व कार्यकर्ता मिलकर भारत माता की आरती करेंगे।
इस अवसर पर राय ने आम जनता से इस महाआरती में शामिल होने की अपील की है।