
बिलासपुर। शहर व शहर के आसपास जुड़े क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की तीन अलग-अलग वारदातें हुई, तीनों मामले में भोगी द्वारा एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से इस मामले में करवाई की अपील की गई है।
पहला मामला चकरभाठा का है जहां चकरभाठा केंप का निवासी सुनील 29 मार्च की शाम सब्जी खरीदने स्थानीय सब्जी बाजार गया था, इसी दौरान उसकी पेंट की जेब में रखे सेमसंग मोबाइल को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया, सुनील ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराकर जांच की मांग की है। सुनील ने बताया कि यह मोबाइल उसने शहर के अनवर खान से खरीदा था।
दूसरा मामला सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर के पास रहने वाले लिपिक पद में कार्यरत संतोष के मोबाइल चोरी होने का है, 31 मार्च को हनुमान जयंती के दिन संतोष जूना बिलासपुर स्थित हनुमान मंदिर गया, तभी किसी अज्ञात ने उसका मोबाइल चुरा लिया इस मामले में संतोष ने क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर उसने जल्द कार्यवाही की मांग की है।
मोबाइल चोरी का तीसरा मामला डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत स्वाति जैन का है, 31 मार्च शनिवार को वह शिक्षक कॉलोनी जा रही थी, इस दौरान उसने अपना मोबाइल वेटिंग बेंच पर रख दिया, तभी पास में खड़े व्यक्ति ने उसका मोबाइल पर कर दिया। इन सभी मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से इस मामले में करवाई करने की अपील की है।