
बिलासपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर जनता जोगी कांग्रेस द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा का भव्य कर प्रसाद के रूप में फल का वितरण किया गया।
इसमे मुख्य रूप से भागीदारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बिलासपुर विधायक प्रत्याशी माननीय बृजेश साहू विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, संभागीय सगठन मंत्री करण मधुकर शहर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव जी शोसल मीडिया प्रभारी अखिलेश डहरिया जी, ललिता भरद्वाज, बाबी राज, हारिस मौर्य, माया शर्मा, ऊषा यादव, सुनीता यादव, रजिया सुल्तान, गौरी रजक, मोनू , इत्यादि उपस्थित रहे।