
बिलासपुर। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पूरा शहर भक्ति के रस में डूबा रहा जगह-जगह भण्डारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था तो कहीं पर भजन संध्या का विशेष आयोजन पूरे शहर में शोभायात्रा ने शहरवासियों का मन खूब लुभाया।
मसलन ट्रैफिक व्यवस्था से शहरवासी नाराज दिखे, चौक चौराहों पर किसी भी व्यवस्था न होने के कारण कल जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली, वैसे तो अपनी स्मार्ट पुलिसिंग के लिए बिलासपुर पुलिस पूरे प्रदेश में अलग पहचान रखती है, पर जनता की सुविधाओं का कल ध्यान नहीं रखा गया।
हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को शहर में हर जगह प्रसाद वितरण, भण्डारे का आयोजन किया गया था इनमे मुख्यतः तिलक नगर हनुमान मंदिर, मनोहर टाकीज स्थित बाल हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड, जूना बिलासपुर, जिला कोर्ट, व्यापार विहार, गोलबाजार, सरकंडा, राजकिशोर नगर, चिंगराजपारा, चांटीडीह सहित शहर के सभी हनुमान मंदिर में सुबह से पूजा-पाठ व प्रसाद वितरण चलता रहा।
जनता के लिए नहीं दिखाई दी सक्रियता, वीआईपी का रखते हैं विशेष ध्यान
शनिवार को शहर में पुलिसिंग की स्थिति देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पुलिस को जनता का कितना ख्याल है शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे शहर का माहौल भक्तिमय रहा, पर आवागमन में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों में जहां प्रसाद वितरण का आयोजन गया था वहां पर जाम की स्थिति बनी रही और आवागमन बाधित होता रहा।