बिलासपुर। शराबबंदी के समर्थन में शहर की कुछ महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया, इस दौरान उन्होंने शराब बंद करने की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बंधवापारा की महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर विरोध दर्ज किया उन्होंने बताया कि मोहल्ले में संचालित शराब दूकान उनकी मुसीबतों का कारण बनी हुई है, आये दिन वहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे यहां की महिलाओं का गुजरना दूभर हो गया है साथ ही हर समय विवाद की स्थिति बनी रहती है इसके अलावा शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा उस जगह पर गाली-गलौच भी की जाती है।
महिलाओं का कहना है की पिछले तीन सालों से मोहल्ले में शराब बेचीं जा रही है उसके बावजूद फिर एक और नई दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसका विरोध यहां के लोगों द्वारा किया जा रहा है, महिलाओं ने बताया कि अगर उन्हें इस समस्या ने निजात नहीं मिलती तो उनके द्वारा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदार प्रशासन होगी।
पूरे शहर का है यही हाल फिर भी नहीं सुधरती स्थिति
शहर के विभिन्न जगहों में ऐसे ही शराब का व्यवसाय खुलेआम किया जा रहा है, सरकार की छत्रछाया में शराबियों की और मौज हो गई है, रपटा चांटीडीह का बाजार व प्रभात चौक चिंगराजपारा, मंगला व अन्य सार्वजनिक जगहों पर इसी तरह शराब खुलेआम बेची जा रही है।