
बिलासपुर। मारुतिनंदन, संकटमोचन, बजरंगबली, महावीर, अंजनीकुमार, पवनसुत न जाने कितने नामों से हम उन्हें पूजते हैं, सारी दुविधाओं का नाश कर बल, यश, समृद्धि देनेवाले श्रीराम प्रिय हनुमान जी की जयंती पर सारा बिलासपुर भक्ति के महापर्व में डूबा रहा।इस दौरान शहर में भंडारा और विशेष पूजन का आयोजन किया गया था, जय श्री राम, जय हनुमान के सरकात्मक स्वर ने पूरे शहर को पवित्र कर दिया।
इस अवसर पर जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मध्यनगरी, गोड़पारा, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, शनिचरी बाजार सहित शहर में ज्यादातर जगहों पर भण्डारा व विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर हनुमान जी की जयंती मनाई गई।