बिलासपुर। स्वामी सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राम्हण समाज बिलासपुर का पारिवारिक मिलन व सम्मान समारोह का 1 अप्रैल रविवार को व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में आयोजत किया जाएगा।
इस अवसर पर शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, समाज के अध्यक्ष श्री आर.पी.सिंह व सचिव शिरीष कुमार ने बताया कि सम्मान समारोह तीन भागों में आयोजित होगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान व समाज के डाॅक्टरों को गौरव सम्मान, समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर में समाज के 12 डाॅक्टर अपोलो सहित अन्य तथा निजी तौर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं पढ़ाई सहित खेलकूद तथा प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु 10 बच्चों को प्रतिभा सम्मान दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भिलाई, कोरबा, अम्बिकापुर के समाज के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया है, समाज के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने स्वजातीय बंधुओं से इस अवसर पर सपरिवार उपस्थित रहने की अपील की है।