रायपुर। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एसटी,एससी द्वारा भारत बंद के फैसले का समर्थन करते हुए जोगी जनता कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज द्वारा 2 अप्रेल को भारत बंद का आव्हान किया गया है, उनके इस फैसले का समर्थन करते हुए जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी छत्तीसगढ़ बंद का निर्णय कर अपना समर्थन जताया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज एक परिपत्र जारी कर पूरे संगठन को भारत बंद का व्यापक समर्थन देने का निर्देश जारी किया है।
अजीत जोगी ने कहा कि यह फैसला वंचित वर्ग के साथ अन्याय है। सर्वहारा एवं वंचित वर्ग का संरक्षण भारतीय संविधान की आत्मा है। इस फैसले से इन वर्गों में डर पैदा होगा एवं इन पर फिर अत्याचार का पुराना इतिहास नये सिरे से आरम्भ होने की आशंका है। अतः प्रधानमंत्री को संसद में कानून लाकर पुनः इन वर्गों के सरंक्षण का कानून अविलम्ब पास करना चाहिए।