
बिलासपुर/कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा ने अपने तीखे बोल से स्थानीय मंत्री पर फिर से तंज कसा है, उन्होंने कहा कि बिलासपुर के माननीय विधायक जी के अनुसार शहर को हरा-भरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है, पर काटना उनकी।
उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिंक रोड पर लगे हमारे छायादार और घने बड़े-बड़े पेड़ों को डिवाइडर एवं फुटपाथ रूपी विकास के नाम पर बेदर्दी से काट कर शहर के पर्यावरण को बिगाड़ा गया, हजारों परिंदे जिनके कलरव से सुबह घूमने वालों का मन प्रसन्न हो जाता था उनका आशियाना उजाड़ दिया गया, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
शिवा मिश्रा ने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने उनसे इन वृक्षों को बचाते हुए विकास करने का अनुरोध किया था और अब जनता के बीच चुनावी वर्ष मे जाकर हरियाली की बात कर वे अपनी ग्लानि को छिपाने की कोशिश कर रहे है, जिसे जनता समझ रही है और अपने उजड़े आशियाने बिलासपुर को संवारने के लिए परिवर्तन का मन बना चुकी है।